छोटी दुकान है, तो भी कॉमर्शियल कनेक्शन लेना अनिवार्य
झांसी। अब घरों में खुली छोटी दुकानों के लिए भी अलग से बिजली कनेक्शन लेना होगा, चाहे एक बल्ब का प्रयोग ही क्यों न हो रहा हो। विभाग ने ऐसी सभी दुकानों की चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने अपील की है कि जल्द लोग कनेक्शन ले लें, वरना कार्रवाई की जाएगी।
दुकानों के लिए तो कॉमर्शियल कनेक्शन का प्रावधान है, पर घरों में खुली छोटी दुकानों में लोग अलग कनेक्शन नहीं लेते। उनका तर्क होता है कि दुकान में एक लाइट या एक पंखे का उपयोग ही होता है। ऐसे में कॉमर्शियल कनेक्शन लेने का कोई मतलब नहीं होता, पर बिजली विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि ऐसी दुकानें भी कॉमर्शियल दायरे में आएंगी। बिजली का उपयोग चाहे कम हो, पर इसके लिए अलग से कनेक्शन लेना होगा। कनेक्शन भी कॉमर्शियल श्रेणी का होगा। विभागीय अधिकारियों की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि बिजली चेकिंग के दौरान कर्मचारी ऐसी दुकानों पर भी पहुंचेंगे और जांच करेंगे। अगर अलग कनेक्शन न मिले, तो बिजली चोरी के तहत कार्रवाई की जाए।
17 मीटर पाए गए खराब
बिजली विभाग की टीम ने मानिकचौक व आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग की। इस दौरान 17 मीटर खराब मिले। इनको जांच के लिए भेजा जाएगा।
दुकान छोटी हो या बड़ी, उसमें कॉमर्शियल कनेक्शन ही देने का नियम है, जो लोग नियम का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं।
चंद्रजीत प्रसाद, अधीक्षण अभियंता नगर