जेसीबी लेकर बैरंग लौटी अतिक्रमण Encroachment हटाने गई नगर निगम की टीम

चंदा होटल के निकट जेसीबी के सामने बैठ गई महिला

झांसी। नगर निगम द्वारा बड़े जोर शोर से मंगलवार से अतिक्रमण (Encroachment) हटाने को प्रारंभ किया गया अभियान दूसरे दिन ही ठंडा पड़ गया। दरअसल, निर्धारित रोस्टर से भटककर चंदा होटल के पास कार्रवाई करने पहुंची नगर निगम की टीम को एक महिला के जेसीबी के सामने बैठ जाने के कारण बैरंग वापस लौटना पड़ा।

बुधवार को नगर निगम की टीम को रोस्टर के मुताबिक बस स्टैंड से कोछाभांवर मुख्य मार्ग पर फुटपाथ और सरकारी जमीन से कब्जों को हटाना था। लेकिन अचानक नगर निगम की टीम सिविल लाइन स्थित चंदा होटल के पास नाली से सड़क की ओर किए गए अतिक्रमण (Encroachment) हटाने को जेसीबी लेकर पहुंच गई। बताया गया कि अपर नगर आयुक्त रौली गुप्ता व संपत्ति अधीक्षक बृजेश वर्मा जेसीबी चालक से अतिक्रमण हटाने का आदेश देते कि इससे पहले कुछ महिलाओं ने इसका विरोध करना प्रारंभ कर दिया। पहले तो नगर निगम की टीम महिलाओं के शोर शराबे से सकते में आ गई। इसके बाद महिलाएं जेसीबी के सामने ही बैठ गईं। यह देख नगर निगम की टीम के हाथ पैर फूल गए। हालांकि इस दौरान नगर निगम की टीम ने सरकारी जमीन से कब्जा हटाने की बात कही, परंतु शोर शराबे के बीच उनकी किसी ने बात नहीं हुई। इसके बाद नगर निगम की टीम को बिना कार्रवाई के बैरंग लौटना पड़ा।

 जुलाई माह में पूरे 18 दिन तक अभियान चलाकर पूरे महानगर के प्रमुख मार्गों व क्षेत्रों से अतिक्रमण (Encroachment) हटाने का रोस्टर तय  किया था। इसके पहले दिन यानि दो जुलाई को इलाइट चौराहे से लेकर कचहरी होते हुए बस स्टैंड तक अभियान चलाया गया।  दूसरे दिन यानि तीन जुलाई  को बस स्टैंड से लेकर कोछाभांवर तक रोड साइड फुटपाथ से अतिक्रण (Encroachment) हटाया जाना था, लेकिन इसमें तब्दीली की गई। नगर निगम की टीम यहां न जाकर चंदा होटल पर नाली व फुटपाथ  के बीच हुए मात्र एक अतिक्रमण (Encroachment) को हटाने तामझाम के साथ पहुंच गई। यहां पहुंचने के बाद टीम की जमकर किरकिरी हुई।

 

निर्धारित रोस्टर के अनुसार तीन जुलाई को बस स्टैंड से कोछाभांवर तक अभियान चलाया जाना था। यह महानगर का सबसे व्यस्त और क्रीम एरिया माना जाता है।  यहां दर्जनों नर्सिंग होम, कामर्शियल भवन और प्रतिष्ठान हैं। सबसे अधिक अतिक्रमण की शिकायतें भी इसी क्षेत्र से मिलती हैं। ऐसे में यहां रोस्टर के अनुसार बुधवार को अतिक्रमण (Encroachment) हटाने को अभियान न चलाया जाना चर्चा का विषय रहा।

 

बुधवार को बस स्टैंड से कोछाभांवर तक अतिक्रमण (Encroachment) हटाने को अभियान चलाया जाना था। हमें थाना नवाबाद और कोतवाली से पुलिस बल नहीं मिल सका। इसकी वजह से अभियान नहीं चलाया जा सका। गुरूवार को पुलिस सुरक्षा मिलने पर इस मार्ग पर अभियान चलाया जाएगा।

रौली गुप्ता

अपर नगर आयुक्त , झांसी।

Related Posts

Raid: मत्स्य विभाग की छापेमारी से पहले मिल गई सूचना, भाग निकले मछली के शिकारी

-एक दिन पहले शिवाजी नगर से बरामद की थीं एक क्विंटल मछली – पहूज बांध पर मछली के अवैध शिकार की सूचना पर पहुंची थी मत्स्य विभाग की टीम झांसी। प्रतिबंध…

Helicopter Riding in Jhnasi: हेलीकॉप्टर राइडिंग को संग्रहालय में उमड़ी भीड़

– रविवार होने पर आम दिनों से दोगुनी संख्या में लोग पहुंचे राजकीय  संग्रहालय झांसी। रविवार को राजकीय संग्रहालय  में हेलीकॉप्टर राइडिंग Helicopter Riding का आनंद लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। रोजाना जितनी संख्या में पर्यटकों की संख्या राजकीय संग्रहालय  पहुंचती है, उससे लगभग दोगुनी से अधिक संख्या में  पहुंचे लोगों को देख राजकीय संग्रहालय के कर्मचारी भी खुश हो गए। मालूम हो कि राजकीय संग्रहालय में हेलीकॉप्टर राइडिंग Helicopter Riding  आकर्षण का केंद्र है। इसका आनंद लेने के लिए अलग से टिकट लेना पड़ता है। वहीं, राजकीय संग्रहालय आने वाले लोग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

Ganesh Chauraha Mandi -गणेश चौराहा मंडी: खुद को ठगा महसूस कर रहे आवंटी

Ganesh Chauraha Mandi -गणेश चौराहा मंडी: खुद को ठगा महसूस कर रहे आवंटी

Raid: मत्स्य विभाग की छापेमारी से पहले मिल गई सूचना, भाग निकले मछली के शिकारी

Raid: मत्स्य विभाग की छापेमारी से पहले मिल गई सूचना, भाग निकले मछली के शिकारी

Helicopter Riding in Jhnasi: हेलीकॉप्टर राइडिंग को संग्रहालय में उमड़ी भीड़

Helicopter Riding in Jhnasi: हेलीकॉप्टर राइडिंग को संग्रहालय में उमड़ी भीड़

Bundelkhand university : प्रदेश में दो कुलपतियों को मिला सेवा विस्तार, बीयू में क्या होगा इस पर सस्पेंस?

Bundelkhand university : प्रदेश में दो कुलपतियों को मिला सेवा विस्तार, बीयू में क्या होगा इस पर सस्पेंस?

land mafia : सत्ता के संरक्षण में कब्जा ली सरकारी जमीन !

land mafia : सत्ता के संरक्षण में कब्जा ली सरकारी जमीन !

Stent heart: तीन करोड़ रुपए के स्टेंट खरीदेगा मेडिकल कॉलेज, दिल के मरीजों को होगा फायदा

Stent heart: तीन करोड़ रुपए के स्टेंट खरीदेगा मेडिकल कॉलेज, दिल के मरीजों को होगा फायदा