वर्तमान में किले के तीन तरफ हैं सुंदर पार्क पर चौथी तरफ है ट्रांसपोर्टर्स की भीड़
करारी में बन रहे ट्रांसपोर्ट नगर में पहुंचेंगे यहां के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी
झांसी। नगर के ऐतिहासिक किले के समीप बसे ट्रांसपोर्ट व्यवसाइयों की भीड़ से लोगों को अब जल्द ही निजात मिलने वाली है। झांसी महानगर के करारी में विकास प्राधिकरण द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर बसाया जा रहा है। जहां ट्रांसपोर्ट व्यवसाइयों को पहुंचाया जाएगा। ऐसा करने से महानगर से वाहनों की भीड़भाड़ तो कम होगी साथ ही किले की सुंदरता भी निखर कर सामने आएगी।
नगर का ऐतिहासिक महारानी लक्ष्मीबाई का किला स्मार्ट सिटी झांसी की पहचान है। इसकी तलहटी में महारानी लक्ष्मीबाई पार्क, डॉ.वृंदावन लाल वर्मा पार्क, मैथिलीशरण गुप्त पार्क, जनरल बिपिन रावत पार्क जैसे भव्य और सुंदर हरे भरे पार्क हैं। वहीं, एक ओर ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करने वाले अपने गोदाम और कार्यालय बनाए हुए हैं। साथ ही वहां भारी मालवाहक वाहनों की निरंतर आवाजाही भी होती रहती है। इसकी वजह से अक्सर जाम की स्थिति बनती है। बरसात के दिनों में यहां कीचड़ व जलभराव से ट्रांसपोर्टर्स को परेशानी होती है। इसके अलावा महानगर वासियों को भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही से परेशानियां होती हैं। ऐसे में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करने वालों और महानगर वासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए करारी में ट्रांसपोर्ट नगर बसाया जा रहा है।
झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा करारी के पास 200 एकड़ भूमि पर ट्रांसपोर्ट नगर बसाने की योजना के प्रथम चरण पर काम किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के लिए भूमि की व्यवस्था भी होती जा रही है। जेडीए सूत्रों का कहना है कि ट्रांसपोर्ट नगर में 45 मीटर चौड़ी सड़कें व सभी सुविधाओं से युक्त स्थान विकसित किया जा रहा है। प्रथम चरण में यहां फिलहाल 16.86 अकड़ भूमि पर 50 दुकानें बनाई जा रहीं हैं, जहां बड़े गोदामों और कार्यालयों में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी अपना व्यवसाय सुगमता से कर सकेंगे। बुधवार को जेडीए की टीम ने यहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।