– टैंकरों से गंदे पानी Unclean water की सप्लाई से भैरो खिड़की,सराय, अलीगोल के निवासी परेशान
– इस क्षेत्र में नहीं है पाइप लाइन, टैंकर और हैंडपंप पर निर्भर हैं क्षेत्रवासी
झांसी। शहरी क्षेत्र के भैरो खिड़की,सराय, अलीगोल में गंदे पानी Unclean water की सप्लाई होने से लोग त्रस्त हो चुके हैं। गुस्साए लोगों का कहना है कि पेयजल की क्वालिटी में सुधार किया जाए। अन्यथा की स्थिति में वे लोग इसी गंदे पानी को जल संस्थान के अधिकारियों को पिलाएंगे, ताकि उन्हें हमारी समस्या का एहसास हो सके।
शहरी क्षेत्र के कई मुहल्लों में पाइप लाइन की व्यवस्था न होने से स्थानीय लोग हैंडपंपों पर निर्भर हैं। लेकिन इस वर्ष भीषण गर्मी पड़ने और भूमिगत जलस्तर नीचे चले जाने से हैंडपपों से भी बहुत कम पानी निकल रहा है। ऐसे में यह मोहल्ले जल संस्थान द्वारा टैंकरों से की जाने वाली सप्लाई पर निर्भर हैं। विगत लंबे समय से टैंकरों से भी गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है, जोकि पीने लायक नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गंदे पानी की शिकायत कई बार जल संस्थान के अधिकारियों से की गई, पर पानी की गुणवत्ता में कोई अंतर नहीं आया।
यह कहा लोगों ने
हमारे क्षेत्र में पाइप लाइन नहीं हैं। इसकी वजह से यहां टैंकरों से पानी की सप्लाई की जाती है। बीते कई माह से गंदे पानी Unclean water की सप्लाई की जा रही है। इस संबंध में जल संस्थान को अवगत कराया गया, पर कोई सुधार नहीं किया गया। अब टैंकर के इसी गंदे पानी Unclean water को जल संस्थान के अधिकारियों से पीने को कहा जाएगा, ताकि उन्हें हमारी समस्या का पता चल सके।
माहेलका शफीक मकरानी
पार्षद, वार्ड नंबर 38 अलीगोल द्वितीय
अलीगोल निवासी नसीम शाह का कहना है कि बरसात के दिनों में गंदा पानी Unclean water आने से लोगों को संक्रामक रोग हो सकते हैं। जल संस्थान को पानी शुद्ध करके टैंकर से सप्लाई करनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो मोहल्लावासी जल संस्थान कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
स्थानीय निवासी प्रीति साहू का कहना है कि हैंडपंप से भी गंदा पानी Unclean water निकल रहा है। टैंकरों से भी गंदे पानी Unclean water की सप्लाई की जा रही है, ऐसे में हम लोग परेशान हैं। हैंडपंप से पानी भरने जाते हैं, तो वहां बहुत लंबी लाइन लगती है। दिन भर कड़ी मशक्कत करने के बाद भी मुश्किल से हमें अपने