सत्ता के संरक्षण में कब्जा ली सरकारी जमीन !
उन्नाव गेट बाहर नाले पर बनी दुकानों की नगर निगम ने कराई पैमाइश, दो दिन में सामने आएगी जांच रिपोर्ट
झांसी। उन्नाव गेट बाहर क्षेत्र में नाले पर दुकानें बनाकर नगर निगम की जमीन हड़पने के आरोप का पटाक्षेप दो दिन में हो जाएगा। शिकायत पर नगर निगम ने उक्त जगह की पैमाइश करा ली है। सूत्र बताते हैं कि पैमाइश में यहां जमीन का कुछ हिस्सा नगर निगम की जमीन का भी है। इसकी जांच रिपोर्ट दो दिन में आएगी। मामला इसलिए भी गंभीर है, क्योंकि इसमें सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोप सत्ताधारी दल से जुड़े एक व्यक्ति land mafia पर लगे हैं। आरोप सही साबित होते हैं, तो जवाब देना मुश्किल हो जाएगा। नगर निगम निष्पक्ष जांच करने का दावा कर रहा है।
उन्नाव गेट बाहर क्षेत्र में आठ दुकानों का निर्माण कराया गया है। इसमें सत्ताधारी दल से जुड़े एक व्यक्ति land mafia की संलिप्तता बताई जाती है। आरोप है कि दुकानों का निर्माण नाले पर करा दिया गया है और नगर निगम की सरकारी जमीन का कुछ हिस्से पर भी कब्जा कर लिया है। शिकायत पर नगर निगम ने मामले की जांच के आदेश दे दिए। गुरूवार को नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और जमीन की पैमाइश कराई गई। बताया जा रहा है कि रिकॉर्ड चेक किया गया, तो टीम ने पाया कि नगर निगम की जमीन दबाई गई है, हालांकि इस संबंध में अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आयी है, पर नगर निगम के सूत्र यही बता रहे हैं कि पैमाइश में स्थिति स्पष्ट हो चुकी है कि सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया है। इस संबंध में अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता ने बताया कि जमीन की पैमाइश करा ली गई है, दो दिन में जांच रिपोर्ट आएगी। उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।