– रविवार होने पर आम दिनों से दोगुनी संख्या में लोग पहुंचे राजकीय संग्रहालय
झांसी। रविवार को राजकीय संग्रहालय में हेलीकॉप्टर राइडिंग Helicopter Riding का आनंद लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। रोजाना जितनी संख्या में पर्यटकों की संख्या राजकीय संग्रहालय पहुंचती है, उससे लगभग दोगुनी से अधिक संख्या में पहुंचे लोगों को देख राजकीय संग्रहालय के कर्मचारी भी खुश हो गए।
मालूम हो कि राजकीय संग्रहालय में हेलीकॉप्टर राइडिंग Helicopter Riding आकर्षण का केंद्र है। इसका आनंद लेने के लिए अलग से टिकट लेना पड़ता है। वहीं, राजकीय संग्रहालय आने वाले लोग भी हेलीकॉप्टर राइडिंग Helicopter Riding की ओर रुख जरूर करते हैं। राजकीय संग्रहालय अधीक्षक मनोज गौतम ने बताया कि आमतौर पर हेलीकॉप्टर राइडिंग का आनंद लेने के लिए 155 लोग औसतन आते हैं। रविवार को 327 दर्शक पहुंचे, जिन्होंने हेलीकॉप्टर राइडिंग Helicopter Riding का आनंद लिया।