Smart City : झांसी स्मार्ट सिटी मिल गया मार्च 2025 तक एक्सटेंशन

– नहीं मिला नया प्रोजेक्ट और फंड, अधूरे कार्यों को करना होगा पूर्ण

– पूर्ण हो चुके प्रोजेक्टों का करना होगा रखरखाव

 

झांसी। झांसी स्मार्ट सिटी Smart city  लिमिटेड को 31 मार्च 2025 तक का एक्सटेंशन मिल गया है, लेकिन अब शासन की ओर से न तो नया कोई प्रोजक्ट दिया है और न ही नया फंड। हां, जो कार्य अपूर्ण थे, उन्हें पूरा करने का समय जरूर दे दिया है। कंपनी को अब वर्ष 2017-18 में दी गई 1000 करोड़ रुपए की धनराशि से कराए गए कार्यों का संचालन और रख रखाव करना होगा।

झांसी महानगर को सुंदर, स्वच्छ और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त करने के लिए शासन द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 2016 में 100 नगरों को स्मार्ट सिटी Smart city की श्रेणी में रखा गया था। मकसद था कि स्थानीय विकास को सक्षम किया जाए। प्रौद्योगिकी की मदद से नागरिकों के लिए बेहतर कार्य के जरिए उनके जीवन स्तर में सुधार लाया जाए। साथ ही आर्थिक विकास को गति प्रदान की जाए।  झांसी नगर निगम को भी स्मार्ट सिटी Smart city में शामिल किया गया था। इसके लिए झांसी महानगर को स्मार्ट करने का खाका खींचा गया। इस काम की जिम्मेदारी झांसी स्मार्ट सिटी Smart city लिमिटेड को दी गई। झांसी सहित अन्य शहरों में वर्ष 2017-18 में कंपनी ने काम प्रारंभ किया। बीते छह वर्षों में कंपनी ने करीब 66 प्रोजेक्टों पर काम किया, जिसमें से अधिकांश को पूर्ण करके नगर निगम या संबंधित संस्थाओं को हैंडओवर कर दिया। कंपनी के सूत्र बताते हैं कि जो प्रोजेक्ट पूर्ण हो गए हैं, इनमें से ज्यादातर कार्य नगर निगम को हैंडओवर किए गए। कंपनी को पूर्ण कराए गए प्रोजेक्ट का पांच साल तक रख रखाव करना था, इनमें से ज्यादातर के पांच वर्ष भी पूर्ण हो चुके हैं। कुछ प्रोजेक्ट का रखरखाव व संचालन करना है, ऐसे में वह भी किसी संस्था या विभाग के अधीन हैं।कंपनी के सूत्रों के अनुसार स्मार्ट सिटी झांसी सहित कई शहरों में कार्यरत स्मार्ट सिटी Smart city को एक्सटेंशन दिया गया है। जो काम छह वर्ष पूर्व दिए गए थे, उन्हीं का रख रखाव करना है।

ननि और स्मार्ट सिटी लिमिटेड एक दूसरे के पाले में डालते रहे गेंद

स्मार्ट सिटी Smart city लिमिटेड द्वारा विगत छह वर्षों में कराए गए कार्यों की गुणवत्ता पर जब भी सवाल उठाए गए, तो कंपनी ने गेंद को नगर निगम के पाले में डाल दिया। वहीं, नगर निगम द्वारा कराए गए कार्यों पर सवाल उठने पर गेंद स्मार्ट सिटी Smart city के पाले में डाल दी गई। वैसे इस दौरान महानगर में कराए गए ज्यादातर कार्यों पर सवाल ज्यादा उठाए गए। इसकी वजह रही कि बहुत जिन बड़े प्रोजेक्ट पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए और उनका जनता से सीधा सरोकार नहीं था, वह अनदेखे किए गए। जो कार्य जिनसे जनता सीधे जुड़ी थी, उन पर बहुत टीका टिप्पणी हुई। इनमें पिंक टॉयलेट, पार्कों का सुंदरीकरण, पार्कों में बनाए गए ओपन जिम, आरओ प्लांट और वटर एटीएम, डोर-टू-डोर कचरा संग्रह पर ज्यादा सवाल उठे।

Related Posts

Raid: मत्स्य विभाग की छापेमारी से पहले मिल गई सूचना, भाग निकले मछली के शिकारी

-एक दिन पहले शिवाजी नगर से बरामद की थीं एक क्विंटल मछली – पहूज बांध पर मछली के अवैध शिकार की सूचना पर पहुंची थी मत्स्य विभाग की टीम झांसी। प्रतिबंध…

Helicopter Riding in Jhnasi: हेलीकॉप्टर राइडिंग को संग्रहालय में उमड़ी भीड़

– रविवार होने पर आम दिनों से दोगुनी संख्या में लोग पहुंचे राजकीय  संग्रहालय झांसी। रविवार को राजकीय संग्रहालय  में हेलीकॉप्टर राइडिंग Helicopter Riding का आनंद लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। रोजाना जितनी संख्या में पर्यटकों की संख्या राजकीय संग्रहालय  पहुंचती है, उससे लगभग दोगुनी से अधिक संख्या में  पहुंचे लोगों को देख राजकीय संग्रहालय के कर्मचारी भी खुश हो गए। मालूम हो कि राजकीय संग्रहालय में हेलीकॉप्टर राइडिंग Helicopter Riding  आकर्षण का केंद्र है। इसका आनंद लेने के लिए अलग से टिकट लेना पड़ता है। वहीं, राजकीय संग्रहालय आने वाले लोग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

Ganesh Chauraha Mandi -गणेश चौराहा मंडी: खुद को ठगा महसूस कर रहे आवंटी

Ganesh Chauraha Mandi -गणेश चौराहा मंडी: खुद को ठगा महसूस कर रहे आवंटी

Raid: मत्स्य विभाग की छापेमारी से पहले मिल गई सूचना, भाग निकले मछली के शिकारी

Raid: मत्स्य विभाग की छापेमारी से पहले मिल गई सूचना, भाग निकले मछली के शिकारी

Helicopter Riding in Jhnasi: हेलीकॉप्टर राइडिंग को संग्रहालय में उमड़ी भीड़

Helicopter Riding in Jhnasi: हेलीकॉप्टर राइडिंग को संग्रहालय में उमड़ी भीड़

Bundelkhand university : प्रदेश में दो कुलपतियों को मिला सेवा विस्तार, बीयू में क्या होगा इस पर सस्पेंस?

Bundelkhand university : प्रदेश में दो कुलपतियों को मिला सेवा विस्तार, बीयू में क्या होगा इस पर सस्पेंस?

land mafia : सत्ता के संरक्षण में कब्जा ली सरकारी जमीन !

land mafia : सत्ता के संरक्षण में कब्जा ली सरकारी जमीन !

Stent heart: तीन करोड़ रुपए के स्टेंट खरीदेगा मेडिकल कॉलेज, दिल के मरीजों को होगा फायदा

Stent heart: तीन करोड़ रुपए के स्टेंट खरीदेगा मेडिकल कॉलेज, दिल के मरीजों को होगा फायदा